SFJ Gurpatwant Pannu Viral Video ; Claim Damage Ambedkar Statue | Hoshiarpur | होशियारपुर में अंबेडकर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का दावा: आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर ली जिम्मेदारी; कहा- संविधान के खिलाफ हमले जारी रहेंगे – Hoshiarpur News

आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से जारी वीडियो, जिसमें दावा किया गया है कि कटर से बाबा साहिब अंबेडर की प्रतिमा के हाथ काटे गए हैं।

पंजाब के होशियारपुर जिले के नूरपुर जट्टां गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने का दावा किया गया है। ये दावा खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने किया है। 8 दिन में ये दूस

.

संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस तथाकथित “आइकोनोक्लास्टिक अटैक” का वीडियो फुटेज जारी किया है। जिसमें दावा किया गया है कि नूरपुर जट्टां गांव में अंबेडकर की मूर्ति के हाथ क्षतिग्रस्त किए गए हैं। इस घटना को कटर से अंजाम दिया गया। मूर्ति के पास खालिस्तान का झंडा और “सिख हिंदू नहीं हैं” और “ट्रंप जिंदाबाद” जैसे भड़काऊ नारे भी लगाए गए।

आतंकी पन्नू की तरफ से जारी वीडियो।

आतंकी पन्नू की तरफ से जारी वीडियो।

पन्नू ने धमकाया, कहा- संविधान के खिलाफ हमले जारी रहेंगे

पन्नू का विवादित बयान भी जारी किया है। जिसमें उसने दावा करते हुए कहा- “अंबेडकर का संविधान ही वह ढांचा है, जिसके तहत जून से सितंबर 1984 के बीच जनरल जमवाल के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन वुडरोज’ चला। इसी के अंतर्गत 15 हजार से अधिक सिखों को उठाया गया और 90 दिनों में बिना मुकदमा मारे गए।”

आतंकी पन्नू के उकसाऊ कृत्य न सिर्फ सामाजिक सद्भाव को चोट पहुंचाया है, बल्कि यह कानून-व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती है। अम्बेडकर की प्रतिमा पर हमला दलित समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।

8 दिन में दूसरी घटना

8 दिन पहले खालिस्तान समर्थक “सिख फॉर जस्टिस” (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जालंधर में फिल्लौर स्थित राधा स्वामी कॉलोनी में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पुतवा दी थी। घटना के बाद एसएसपी जालंधर हरविंदर सिंह विर्क ने पन्नू के खिलाफ UAPA और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

पन्नू ने तब भी वीडियो जारी कर दावा करते हुए कहा- डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा मूर्ति पर SFJ संगठन की तरफ से कालिख पोती गई है। प्रतिमा पर एसएफजे का नाम लिखा गया और खालिस्तान का झंडा भी लहराया गया।

Source link

Leave a Comment