PM Narendra Modi Donald Trump; Pakistan Terrorism | Operation Sindoor – India US | ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी-ट्रम्प की फोन पर बात: PM बोले- सीजफायर पाकिस्तान की रिक्वेस्ट पर हुआ, आतंकवाद को सीधे जंग माना जाएगा

  • Hindi News
  • National
  • PM Narendra Modi Donald Trump; Pakistan Terrorism | Operation Sindoor India US

नई दिल्ली1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
साल 2019 में फ्रांस में G7 देशों की बैठक के दौरान मोदी और ट्रम्प के बीच मुलाकात हुई थी। - Dainik Bhaskar

साल 2019 में फ्रांस में G7 देशों की बैठक के दौरान मोदी और ट्रम्प के बीच मुलाकात हुई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बातचीत की, जो लगभग 35 मिनट तक चली। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रम्प को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े किसी भी विषय में व्यापार से संबंधित कोई चर्चा नहीं हुई।

उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान के कहने पर ही भारत ने सीजफायर किया था। भारत कभी किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करता और आगे भी नहीं करेगा।

साथ ही, पीएम मोदी ने यह भी जोर देकर कहा कि अब भारत आतंकवाद की घटनाओं को प्रॉक्सी वॉर (परदे के पीछे की लड़ाई) नहीं, बल्कि सीधे युद्ध की कार्रवाई के रूप में देखेगा।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बुधवार सुबह पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच बातचीत की जानकारी दी।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बुधवार सुबह पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच बातचीत की जानकारी दी।

G7 में होनी थी मोदी-ट्रम्प की मुलाकात, लेकिन हुई नहीं

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प की मुलाकात G7 के इतर होनी तय थी, लेकिन ट्रम्प को 17 मई को G7 छोड़कर अमेरिका लौटना पड़ा। इस कारण ये मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद ट्रम्प के कहने पर दोनों नेताओं की फोन पर बात हुई। बातचीत करीब 35 मिनट चली।

22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प ने फोन पर पीएम मोदी से शोक संवेदना जताई थी और आतंक के खिलाफ समर्थन जताया था। इसके बाद दोनों नेताओं 18 जून को यह पहली बातचीत थी। इसलिए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रम्प ने ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तार से बात की।

Source link

Leave a Comment