PM Narendra Modi Canada G7 Summit visit update | Khalistanis protest before PM arrival | Punjab | PM Narendra Modi | Khalistan | Canada | कनाडा में PM मोदी के पहुंचने से पहले विरोध: खालिस्तानियों ने निकाला रोड शो; जी-7 समिट में होंगे शामिल, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट – Jalandhar News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला लेकर विरोध करते हुए खालिस्तानी अलगाववादी।

कनाडा के कैननास्किस में सोमवार से दो दिन का G7 समिट शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को कुछ ही देर में कनाडा पहुंच जाएंगे। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा पहुंचने से पहले खालिस्तानी संगठनों का समर्थन करने वालों ने भव्य

.

रोड शो के दौरान पीएम मोदी के G7 समिट में शामिल किए जाने का जमकर विरोध किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के पुतले को जेलनुमा चीज में बंद कर रोड पर में लगाया गया था। साथ ही पीएम मोदी के पुतले को हथकड़ियां भी पहनाई गईं थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा पहुंचने से पहले ऐसा प्रदर्शन होने पर उनकी सुरक्षा को लेकर भारतीय एजेंसियों अलर्ट पर हैं।

देश विरोधी रैली में इकट्ठा हुए खालिस्तान समर्थक।

देश विरोधी रैली में इकट्ठा हुए खालिस्तान समर्थक।

कनाडा के कैलगरी में खालिस्तान उपद्रवियों ने निकाला रोड शो

जानकारी के अनुसार कनाडा के कैलगरी प्रांत में खालिस्तान अलगाववादियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के खिलाफ ये रोड शो निकाला। कनाडाई मीडिया आउटलेट से बात करते हुए कैलगरी में गुरुद्वारा दशमेश से निकले इस काफिले का नेतृत्व खालिस्तान समर्थक मनजिंदर सिंह कर रहे थे। खालिस्तानी अलगाववादियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गीदड़भक्की देते हुए कहा- पीएम मोदी कनाडा के दुश्मन है।

खालिस्तानियों ने कहा- हम यहां पर पीएम मोदी की राजनीति को खत्म करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। हम कनाडा को सुरक्षा बनाना चाहते हैं। साथ ही खालिस्तानियों ने भारतीय हिंदुओं को भी गलत शब्दावली बोली। खालिस्तानी अलगाववादियों ने गीदड़भक्की दी कि वह उतनी देर तक ये प्रदर्शन करेंगे, जितनी देर तक कनाडा में पीएम मोदी रहेंगे। इस दौरान खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।

पीएम मोदी आज कनाडा पहुंच जाएंगे।

पीएम मोदी आज कनाडा पहुंच जाएंगे।

जी-7 समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से भी मिलेंगे

कनाडा के कैननास्किस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 समिट में शामिल होंगे। पीएम मोदी के कनाडा पहुंचने से पहले सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर शिखर कनाडा पहुंच चुके हैं।

पीएम मोदी साइप्रस दौरा खत्म कर कनाडा पहुंचेंगे। यहां कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के साथ पहली मुलाकात भी करेंगे। जनवरी 2025 में जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद 14 मार्च को मार्क कार्नी कनाडा के नए पीएम बने थे।

जस्टिन ट्रुडो के वक्त भारत-कनाडा के संबंधों में खटास आई थी। भारत को G7 समिट का न्योता समिट शुरू होने के ठीक 10 दिन पहले मिला था। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की समिट के इतर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली मुलाकात हो सकती है।

Source link

Leave a Comment