London Amritsar Air India Flight Status ; Ahmedabad Air Crash Effect | लंदन से अमृतसर आने वाली फ्लाइट रद्द: विमान की उपलब्धता न होने को लेकर फैसला, सोमवार को बर्मिंघम जाने वाली फ्लाइट हुई थी कैंसिल – Amritsar News

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया क्रैश और उसके बाद लागू की गई सुरक्षा जांचों का प्रभाव अमृतसर एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है। कल, बुधवार को लंदन से अमृतसर आने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। जबकि, बीते दिन सोमवार को अमृतसर से बर्मिंघम जाने वाली फ्

.

जानकारी के अनुसार लंदन से अमृतसर की फ्लाइट AI 170 भी रद्द कर दी गई है। यह फ्लाइट 18 जून सुबह 10:30 बजे लैंड करने वाली थी। लेकिन विमान की उपलब्धता न होने के चलते इसे रद्द करना पड़ा है। जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट्स की चल रही जांच के चलते AI170 उपलब्ध नहीं हो पाया।

वहीं, बीते दिन AI117 फ्लाइट, जो अमृतसर से बर्मिंघम के लिए रवाना होनी थी, जांच के चलते रद्द कर दी गई थी।

अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट।

अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट।

जानें पीछे का घटनाक्रम:

  • 12 जून को अहमदाबाद में हुए दुर्घटनाग्रस्त लंदन-गेटविक जाने वाली एआई 171 (बोइंग 787‑8) क्रैश के बाद एयर इंडिया ने उसी मॉडल की जांच तेज कर दी। विमान संख्या बदल (AI 159/160) और अतिरिक्त सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए ।
  • इसके अलावा एयर स्पेस प्रतिबंध और फ्लाइट समय बढ़ना जैसी वजहों से विमान उपलब्धता प्रभावित हुई।

Source link

Leave a Comment