Israel Iran War update LIVE Photos Video Update; IDF Tel Aviv Tehran Missile Attacks Trump Netanyahu | इजराइल ने ईरान पर फिर एयरस्ट्राइक की: तेहरान में न्यूज चैनल की बिल्डिंग पर बम गिराए, लाइव शो कर रही एंकर बाल-बाल बची

  • Hindi News
  • International
  • Israel Iran War Update LIVE Photos Video Update; IDF Tel Aviv Tehran Missile Attacks Trump Netanyahu

तेहरान/तेल अवीव1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इजराइली एयरफोर्स ने ईरान के नेशनल टीवी के ऑफिस पर बमबारी की, जिसके बाद एंकर स्टूडियो से भागती दिखाई दी। - Dainik Bhaskar

इजराइली एयरफोर्स ने ईरान के नेशनल टीवी के ऑफिस पर बमबारी की, जिसके बाद एंकर स्टूडियो से भागती दिखाई दी।

इजराइल और ईरान के बीच लगातार चार दिन से संघर्ष जारी है। इजराइल ने सोमवार शाम सेंट्रल ईरान पर फिर से एयरस्ट्राइक की। इजराइल एयरफोर्स ने ईरानी की राजधानी तेहरान में नेशनल टीवी न्यूज चैनल इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (IRIB) की बिल्डिंग पर बम गिराए।

घटना के समय टीवी एंकर लाइव शो होस्ट कर रही थी। वह बम धमाके में बाल-बाल बच गई। घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें एंकर को स्टूडियो से भागते हुए देखा गया। उसके पीछे की स्क्रीन काली हो गई। स्टूडियो मलबे और धुएं से भर गया। एक शख्स अल्लाहु अकबर कहते सुनाई दिया।

इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने X पर ईरान पर हमले का एक और वीडियो जारी किया। कैप्शन में बताया कि आज सुबह से इजराइली एयरफोर्स ने मिसाइल लान्चर्स से लदे कई ट्रकों को निशाना बनाया, जो तेहरान की तरफ जा रहे थे।

इजराइल ने रविवार रात ईरान के विदेश मंत्रालय पर हमला किया था। इसमें 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 14 जून को इजराइली सेना ने रक्षा मंत्रालय पर भी हमला किया था। पिछले चार दिनों के दौरान ईरान में 224 लोग इजराइली हमलों से मारे गए हैं। 1,277 से ज्यादा घायल हैं। अमेरिका में स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स ग्रुप ने ईरान में 406 लोगों की मौत का दावा किया है।

ईरान के हमले में सोमवार को 8 इजराइलियों की मौत ईरान भी लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। सोमवार सुबह ईरानी सेना ने सेंट्रल इजराइल में कई जगहों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं।

पिछले 4 दिनों के दौरान इजराइल में ईरान का यह सबसे बड़ा हमला है। ईरानी हमलों से इजराइल में अब तक 24 लोग मारे गए हैं, जबकि 600 से ज्यादा घायल हैं।

ईरान से आर्मेनिया के रास्ते लौटेंगे 1500 भारतीय छात्र

ईरानी हमले से इजराइल में 3 जगहों पर 8 की मौत…

ग्राफिक्स- विपुल शर्मा

ग्राफिक्स- विपुल शर्मा

इजराइल-ईरान संघर्ष की 5 फुटेज…

इजराइल की राजधानी तेल अवीव पर ईरान की एयरस्ट्राइक।

इजराइल की राजधानी तेल अवीव पर ईरान की एयरस्ट्राइक।

इजराइल के पेटा टिकवा में ईरान का मिसाइल हमला।

इजराइल के पेटा टिकवा में ईरान का मिसाइल हमला।

इजराइल के ब्रेई ब्राक में ईरानी हमले के बाद की तस्वीर।

इजराइल के ब्रेई ब्राक में ईरानी हमले के बाद की तस्वीर।

ईरान की राजधानी तेहरान में रविवार को इजराइली हवाई हमलों के बाद ऑयल डिपो में आग लग गई।

ईरान की राजधानी तेहरान में रविवार को इजराइली हवाई हमलों के बाद ऑयल डिपो में आग लग गई।

इजराइल के साथ युद्ध की आशंका के चलते बढ़ी संख्या में लोग ईरान की राजधानी तेहरान से बाहर जा रहे हैं।

इजराइल के साथ युद्ध की आशंका के चलते बढ़ी संख्या में लोग ईरान की राजधानी तेहरान से बाहर जा रहे हैं।

इजराइल-ईरान संघर्ष के पिछले 3 दिनों का अपडेट…

इजराइल-ईरान टकराव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें-

1. इजराइली हमले में 138 ईरानियों की मौत: रक्षा मंत्री की धमकी- तेहरान जला देंगे

2. ईरान पर फिर इजराइली एयरस्ट्राइक शुरू: दोबारा न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले

3. ट्रम्प का दावा- ईरान और इजराइल का समझौता होगा; दोनों देशों में लड़ाई जारी

इजराइल-ईरान संघर्ष से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…

लाइव अपडेट्स

09:09 PM16 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरान के न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर के बारे में जानिए

08:49 PM16 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरान का दावा- इजराइल के 44 ड्रोन और क्वाडकॉप्टर गिराए

ईरान ने सोमवार को कहा है कि उसने अब तक इजराइल के 44 ड्रोन और क्वाडकॉप्टर को मार गिराए हैं। IRNA न्यूज एजेंसी के अनुसार, बॉर्डर गार्ड कमांडर अहमद अली गौदरजी ने कहा कि ईरान ने पिछले 48 घंटों में 44 ड्रोन और क्वाडकॉप्टर को देश के एयरस्पेस में घुसने से रोका।

08:37 PM16 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरान ने इजराइली न्यूज चैनलों पर हमले की धमकी दी

ईरान ने इजराइल के न्यूज चैनलों पर हमले की धमकी दी है। ईरान ने इजराइल के N-12 और N-14 चैनलों को धमकी देते हुए कहा कि वहां काम करने वाले लोग जल्द-जल्द बाहर निकल जाएं। इससे पहले आज इजराइल ने ईरान के न्यूज चैनल पर हवाई हमला किया था।

इस बीच ईरानी आर्मी ने तेल अवीव और हाइफा को निशाना बनाते हुए कई ड्रोन और मिसाइल अटैक किए हैं।

08:18 PM16 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरान के पास इजराइल से तीन गुना सैनिक

08:01 PM16 जून 2025

  • कॉपी लिंक

नेतन्याहू बोले- ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम खत्म होकर रहेगा​​​​​​​

इजराइली पीएम नेतन्याहू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईरान का न्यूक्लियर और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम खत्म होकर रहेगा, चाहे वो करें या हम। अगर ईरान खुद ऐसा करना चाहे तो उसका स्वागत है।

उन्होंने कहा कि ईरान अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा था, तब भी ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई ट्वीट कर रहे थे कि इजराइल को तबाह कर दिया जाएगा। इजराइल ईरान के इरादे जानता है और वो धोखा नहीं खाएगा।

उन्होंने कहा कि इस लड़ाई का रिजल्ट बहुत जरूरी है। इसकी वजह से ईरान में तख्तापलट हो सकता है। क्योंकि ईरानी शासन बहुत कमजोर है। इजराइल मिडिल ईस्ट चेहरा बदल रहा है। ईरान में बड़े बदलाव हो सकते हैं।

ईरान की नंताज न्यूक्लियर साइट पर हमले से पहले और बाद की तस्वीर। सोर्स- मैक्सार टेक्नोलॉजीज

ईरान की नंताज न्यूक्लियर साइट पर हमले से पहले और बाद की तस्वीर। सोर्स- मैक्सार टेक्नोलॉजीज

07:24 PM16 जून 2025

  • कॉपी लिंक

इजराइल का ईरान में बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्चर्स पर हमला

इजरायली आर्मी (IDF) ने ऐलान किया है कि उन्होंने पश्चिमी ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्चर्स पर हमले किए हैं।

IDF ने पहले बताया कि ईरान के लगभग 120 लॉन्चर्स को तबाह कर दिया गया है।

इस बीच ईरानी मीडिया ने खबर दी कि इस्फहान न्यूक्लियर साइट्स पर एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया गया है।

07:13 PM16 जून 2025

  • कॉपी लिंक

इजराइल का दावा- ईरान को 2 F-14 विमान पर बमबारी की

07:03 PM16 जून 2025

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी संसद ने ट्रम्प की मिलिट्री पावर सीमित करने का बिल पेश

अमेरिका में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद टिम केन ने सोमवार को एक बिल पेश किया, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ईरान के खिलाफ सैन्य हमले का आदेश देने से पहले कांग्रेस (संसद) से इजाजत लेना अनिवार्य होगा।

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब इजराइल समर्थक ग्रुप्स लगातार मांग कर रहे हैं कि अमेरिका को ईरान के खिलाफ लड़ाई में खुलकर इजराइल का साथ देना चाहिए और इस मिलिट्री ऑपरेशन में शामिल हो जाना चाहिए।

06:53 PM16 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरान का दावा- इजराइल का एक और F-35 गिराया

ईरानी न्यूज एजेंसी नूर ने दावा किया कि ईरान ने तबरिज शहर के पास इजराइल के एक F-35 स्टील्थ फाइटर जेट को मार गिराया है।

वहीं, इजरायली आर्मी ने कहा कि उन्हें इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है। इजराइल ने पहले भी ईरान के ऐसे दावों को फर्जी खबर बताकर खारिज किया है।

ईरान अब तक इजराइल के 4 F-35 गिराने का दावा कर चुका है।

06:53 PM16 जून 2025

  • कॉपी लिंक

इजराइल पर सबसे बड़े हमले की तैयारी में ईरान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरानी आर्मी इजराइल के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा और सबसे तेज मिसाइल हमला करने की तैयारी कर रही है। बीते चार दिनों में ईरान इजराइल पर सैकड़ों मिसाइलें दाग चुका है।

06:48 PM16 जून 2025

  • कॉपी लिंक

नेतन्याहू बोले- खामेनेई पर हमले से युद्ध खत्म होगा

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई को निशाना बनाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। एबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा- हम वही कर रहे हैं जो हमें करना है। नेतन्याहू ने दावा किया कि खामेनेई को निशाना बनाना संघर्ष को बढ़ाएगा नहीं, बल्कि इसे खत्म करेगा।

उन्होंने कहा- मैं डिटेल में नहीं जाऊंगा, लेकिन हमने उनके टॉप परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया है। यह असल में हिटलर की न्यूक्लियर टीम है।

06:47 PM16 जून 2025

  • कॉपी लिंक

तुर्किये के राष्ट्रपति बोले- इजराइली हमला धोखेबाजी है

तुर्किये के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन ने ईरान के खिलाफ इजराइली हमले को धोखेबाजी बताया है। उन्होंने यह बयान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत के बाद दिया। दोनों नेताओं ने इजराइली हमले की निंदा की और तत्काल युद्धविराम की मांग की।

06:46 PM16 जून 2025

  • कॉपी लिंक

इजराइली हमले से न्यूज ऑफिस में आग लगी

इजराइली आर्मी ने आज तेहरान में एक न्यूज ऑफिस पर हमला किया। यहां मौजूद एक ईरानी पत्रकार यूनस शादलू ने बताया कि जिस वक्त हमला किया गया कई लोग बिल्डिंग के अंदर मौजूद थे।

06:45 PM16 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ट्रम्प बोले- ईरान युद्ध नहीं जीतेगा

इजराइल और ईरान के बीच मिसाइल और ड्रोन हमलों के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को ईरान को चेतावनी दी। G7 शिखर सम्मेलन में ट्रम्प ने कहा कि ईरान यह युद्ध नहीं जीत रहा है। इससे पहले की बहुत देर हो जाए, ईरानी सरकार को बातचीत कर लेनी चाहिए।

06:44 PM16 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरान में नेशनल टीवी के स्टूडियो पर हमले का पूरा वीडियो

06:41 PM16 जून 2025

  • कॉपी लिंक

तेहरान में सैन्य ठिकानों पर हमले जारी

इजराइल एयरफोर्स तेहरान में ईरान के सैन्य ठिकानों पर भी लगातार हमले कर रहा है। IDF ने X पर हमले की जानकारी दी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment