तेल अवीव1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इजराइली सेना गाजा में सैन्य अभियान को और तेज करेगी। इजराइल की वॉर कैबिनेट ने सोमवार को इस फैसले पर मंजूरी दे दी। इसमें गाजा पर पूरी तरह से ‘कब्जा’ करने और पूरे इलाके पर कंट्रोल करने का प्लान शामिल है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि उम्मीद है कि इसे अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की यात्रा के बाद ही इसे लागू किया जाएगा। इजराइल तब तक हमास के साथ सीजफायर और बंधक समझौते पर पहुंचने की कोशिश जारी रखेगा।
हालांकि इजराइली सेना के चीफ इयाल जमीन ने गाजा में अभियान तेज करने को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यह अभियान गाजा में बंधकों की जान को खतरे में डाल सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि नए प्लान से हमास के खिलाफ ज्यादा मजबूत हमले करने और वहां रह गए बंधकों को लाने में मदद मिलेगी।

इयाल जमीन ने इसी साल मार्च में हर्जेई हलेवी की जगह इजराइली सेना की कमान संभाली है।
इजराइल की हूती लड़ाकों के खिलाफ एयर स्ट्राइक
दूसरी तरफ इजराइल ने सोमवार को यमन पर 30 लड़ाकू विमानों के एक स्क्वाड्रन के साथ हवाई हमला किया। इससे एक दिन पहले हूती लड़ाकों ने इजराइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर मिसाइल से हमला किया था।
इस पर इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने कहा था कि जो हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे 7 गुना जवाब देंगे। हूती का वही अंजाम होगा जो हमने हमास और हिजबुल्लाह का किया है।
इजराइली अधिकारी बोले- गाजा पर हमला करने के 2 मकसद
जमीर ने वॉर कैबिनेट की बैठक में कहा कि गाजा पर कंट्रोल करने की कोशिश में जरूरी नहीं कि सेना बंधकों तक पहुंच पाएगी। ऐसी स्थिति में वे बंधकों को खो सकते हैं।
जमीर ने कहा कि गाजा में इजराइली सेना के एक्शन के दो मकसद हैं। पहला मकसद हमास को हराना दूसरा बंधकों को बचाना है। लेकिन दोनों मकसद एक साथ पूरा करने में मुश्किलें आ सकती हैं।
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को हमला कर इजराइल के 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। बंधकों की रिहाई के बाद अब हमास के पास इजराइल के 59 बंधक और बचे हैं, जिसमें से 35 की मौत हो चुकी है।
इजराइल ने रिजर्व सैनिकों को बुलाना शुरू किया
इससे एक दिन पहले सेना इयाल जमीर ने कहा था कि वे अपने रिजर्व सैनिकों को इसके लिए बुला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इजराइली सेना गाजा में जमीन और जमीन के भीतर बने हमास के सभी बुनियादी ढांचे को बर्बाद कर देगी।
इजराइल और हमास के बीच 8 हफ्ते से जारी सीजफायर 18 मार्च को टूट गया था। इसके बाद इजराइल ने फिर से गाजा पर हमला करना शुरू कर दिया था।
इजराइल ने गाजा को मिलने वाली मदद पर भी रोक लगा दी है। दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर बातचीत अभी भी रुकी हुई है। हमास ने बंधकों की रिहाई पर आगे की चर्चा करने से इनकार कर दिया है जब तक कि इजराइल युद्ध को समाप्त करने और गाजा से अपनी सभी सेनाओं को वापस बुलाने के लिए सहमत नहीं हो जाता।
यूनाइटेड नेशन के मुताबिक इजराइल ने गाजा के 70% इलाके को रेड जोन घोषित कर रखा है। यहां रहने वाले लोगों को इलाका छोड़ने के आदेश दे दिए गए हैं।

…………………………………………….
इजराइल-हमास जंग से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
इजराइल ने गाजा में टैंक उतारे, जमीनी हमले शुरू:रक्षामंत्री काट्ज बोले- बंधक नहीं लौटाए तो हमास को पूरी तरह बर्बाद कर देंगे

इजराइल ने गाजा में एक बार फिर से टैंक उतारकर जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक उसने गाजा पट्टी के सेंट्रल और साउथ के हिस्सों में ग्राउंड ऑपरेशन चालू किया हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…