Iran Bandar Abbas Port Blast Video Update | Container Transport | ईरान के बंदरअब्बास पोर्ट पर धमाका, 4 की मौत: 500 से ज्यादा घायल; ज्वलनशील पदार्थों को रखने में लापरवाही से हादसा

तेहरान3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पोर्ट पर विस्फोट के बाद आग और धुंए का गुबार उठता नजर आया। - Dainik Bhaskar

पोर्ट पर विस्फोट के बाद आग और धुंए का गुबार उठता नजर आया।

ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट पर शनिवार को विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि घटनास्थल पर ज्वलनशील पदार्थों के स्टोरेज में लापरवाही से यह हादसा हुआ।

ईरानी अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट बंदर अब्बास पोर्ट के ठीक बाहर शाहिद राजाई पोर्ट के सिना कंटेनर यार्ड में हुआ। यहां पर ट्रांसपोर्ट कंटेनर्स को रखा जाता है, जिसमें ऑयल और अन्य पेट्रोकेमिकल फेसिलिटी भी है।

रेस्क्यू वर्कर्स हादसे वाली जगह से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। ईरानी मीडिया का कहना है कि विस्फोट की वजह से किसी एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान नहीं पहुंचा है।

ईरान को अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से जरूरी इक्विपमेंट नहीं मिल पाते हैं, इस वजह से यहां पर अक्सर इंडस्ट्रीयल दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

धमाके के बाद की तस्वीरें…

विस्फोट के बाद कंटेनर्स के बीच से उठता धुंए का गुबार।

विस्फोट के बाद कंटेनर्स के बीच से उठता धुंए का गुबार।

विस्फोट के बाद पोर्ट के बाहर मची अफरातफरी ।

विस्फोट के बाद पोर्ट के बाहर मची अफरातफरी ।

तेहरान से 1000 किमी दूर हैं बंदर अब्बास पोर्ट

नेशनल ईरानी पेट्रोलियम रिफाइनिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने विस्फोट के बाद एक बयान जारी कर कहा कि विस्फोट से इलाके में ऑयल फेसिलिटी प्रभावित नहीं हुई हैं। यह बंदरगाह ईरानी की राजधानी तेहरान से 1000 किमी दूर है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में पोर्ट के अंदर से धुंए का गुबार निकलता दिखाई दे रहा है। लोग घबरा कर इधर उधर भागते नजर आ रहे हैं और कई गाड़ियां बुरी तरह डैमेज हो गई।

2020 में इस पोर्ट के कंप्यूटर सिस्टम पर साइबर हमला हुआ था

ईरान ने मई 2020 में इजराइल पर इस बंदरगाह पर एक बड़ा साइबर हमला करने का आरोप लगाया था, जिससे कंप्यूटर सिस्टम क्रैश हो गया था। इस वजह से इलाके में कई दिनों तक अफरातफरी का महौल रहा था।

यह विस्फोट ऐसे वक्त पर हुआ है, जब ईरानी अधिकारी नए परमाणु समझौते को लेकर अमेरिकी अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment