India Pakistan Terror Bases Air Strike LIVE Photos Update; Jaise Lashkar | Operation Sindoor | भारतीय हमले में पाकिस्तान के 9 आतंकी ट्रेनिंग सेंटर-लॉन्चपैड तबाह: हिजबुल का ट्रेनिंग कैंप, जैश का सबसे बड़ा हेडक्वार्टर, लादेन की फंडिंग वाला मरकज ध्वस्त

  • Hindi News
  • International
  • India Pakistan Terror Bases Air Strike LIVE Photos Update; Jaise Lashkar | Operation Sindoor

इस्लामाबाद1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है। - Dainik Bhaskar

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक की है, जिसे सेना ने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। यह कार्रवाई खुफिया एजेंसी रॉ के इनपुट पर की गई है।

सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इनमें जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकाने शामिल हैं।

जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के हेडक्वार्टर तबाह

भारतीय सेना ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर रहे मरकज सुब्हान को निशाना बनाया है। बहावलपुर शहर जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का गढ़ है।

इसके साथ ही भारत ने मुरीदके शहर के उमालकुरा मस्जिद को भी निशाना बनाया है। मुरीदके को लश्कर-ए-तैयबा का अहम केंद्र माना जाता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुरीदके में ही लश्कर का मरकज-ए-तैयबा परिसर है, जहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अलावा भारत ने मुजफ्फराबाद में बिलाल मस्जिद और कोटली में अब्बत मस्जिद को निशाना बनाया है।

1. मरकज सुब्हान अल्लाह, बहालपुर – जैश का हेडक्वार्टर

हमले से पहले मरकज सुब्हान अल्लाह की तस्वीर ( फाइल फोटो)

हमले से पहले मरकज सुब्हान अल्लाह की तस्वीर ( फाइल फोटो)

  • मरकज सुब्हान अल्लाह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर शहर के बाहरी इलाके में मौजूद है। यहां युवाओं को प्रशिक्षित और ब्रेनवॉश किया जाता है। यह लगभग 15 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।
  • 14 फरवरी 2019 के पुलवामा आतंकी हमले की प्लानिंग यही हुई थी। पुलवामा हमले के आतंकियों को इसी कैंप में प्रशिक्षण दिया गया था।
  • इस मरकज में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर, मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर, मौलाना अम्मार और 600 से अधिक सदस्यों का घर है।

2. मरकज तैयबा, मुरीदके पंजाब- लश्कर का कैंप, लादेन ने फंडिंग दी थी

  • पाकिस्तान में लश्कर का सबसे अहम ट्रेनिंग सेंटर
  • स्थापना- 2000, एरिया- 82 एकड़
  • ओसामा बिन लादेन ने 1 करोड़ रुपए की फंडिंग की थी। अजमल कसाब समेत 26/11 मुंबई हमले के सभी अपराधियों को यहां ट्रेनिंग मिली थी।
  • यहां पाकिस्तान ही नहीं दूसरे देशों से आए आतंकियों को भी ट्रेनिंग मिलती है। लश्कर का मास्टरमाइंडर माने जाने वाले आमिर हमजा, अब्दुल रहमान आबिद और जफर इकबाल यहीं रहते हैं।

3. सरजाल, तहरा कलां फैसिलिटी, जैश की अहम लॉन्चिंग साइट

  • इसी जगह से भारत-पाक सीमा के नीचे सुरंगों की खुदाई करवाई जाती हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकियों की घुसपैठ के लिए होता है।
  • यह सेंटर भारतीय सीमा (सांबा सेक्टर, जम्मू) से सिर्फ 6 किमी दूर है।
  • यहां से ड्रोन के जरिए हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स भारत में गिराए जाते हैं।
  • यह सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आड़ में चलाया जाता है, जहां 20 से 25 आतंकी हमेशा तैनात होते हैं।

4. महमूना जोया, सियालकोट – हिजबुल मुजाहिद्दीन का ट्रेनिंग कैंप

  • पंजाब (पाकिस्तान) में कोटली भुट्टा सरकारी अस्पताल के पास स्थित है।
  • पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की मदद से स्थापना हुई।
  • आतंकियों को भारत में घुसपैठ करने और हथियारों की तस्करी की ट्रेनिंग दी जाती है। यहां हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद के लड़ाके ट्रेनिंग लेते हैं।
  • मोहम्मद इरफान खान, अबू लाला, माज भाई और इरफान घुम्मन जैसे हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी यहां से ऑपरेट करते हैं। यहां आम तौर पर 25 से 30 आतंकी रहते हैं।

5. मरकज अहले हदीस, बरनाला (PoK) – लश्कर-ए-तैय्यबा का बड़ा अड्डा

  • पुंछ, राजौरी, रियासी सेक्टर में आतंकियों और हथियारों की घुसपैठ के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। आतंकियों को भारत में घुसपैठ से पहले यहीं पर लाकर ठहराया जाता है।
  • इस मरकज में 100–150 आतंकियों के रुकने की व्यवस्था है। आमतौर पर यहां 40–50 आतंकी रहते हैं।
  • कासिम गुज्जर, कासिम खांडा, अनस जर्रार, खुबैब (मोहम्मद अमीन बट) यहां कई बार आ चुके हैं।

6. मरकज अब्बास, कोटली, जैश का प्रमुख सेंटर

  • यह POK के कोटली शहर में मिलिट्री कैंप से 2 किमी दूर मौजूद है।
  • इस इमारत में 100 से 125 जैश के कैडर के ठहरने की क्षमता है।
  • हाफिज अब्दुल शकूर उर्फ कारी जर्रार इसका प्रमुख है। जर्रार जैश-ए-मोहम्मद की शूरा काउंसिल का सदस्य है।
  • जर्रार को NIA ने 2016 में जम्मू के नगरोटा स्थित भारतीय सेना शिविर पर हमले के मामले में वांटेड बनाया है।

मस्कर राहील शाहिद, कोटली (PoK) – हिजबुल का ट्रेनिंग सेंटर

  • सुनसान और पहाड़ी इलाके में है जहां सिर्फ कच्चे रास्ते से पहुंचा जा सकता है।
  • यहां आतंकियों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है। स्नाइपर्स की स्पेशल ट्रेनिंग होती है।
  • पहाड़ों में जंग लड़ने और सर्ववाइल ट्रेनिंग भी दी जाती है।
  • इस कैंप में 150–200 आतंकी कैडर को रखने की व्यवस्था है। आमतौर पर यहां 25–30 आतंकी मौजूद रहते हैं।
  • कैंप की निगरानी अबू माज करता है। इससे पहले हिजबुल मुजाहिद्दीन का चीफ सैयद सलाहुद्दीन खुद नए कैडर को ट्रेनिंग देता था।
  • यहां आतंकियों के पोस्टर, वीडियो और तस्वीरें रखी हुई हैं, ताकि नए कैडर को कट्टरपंथी बनाया जा सके।

8. शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद – लश्कर-ए-तैय्यबा

  • यह कैंप चेला बांदी पुल, मुजफ्फराबाद-नीलम रोड (PoK) के पास स्थित है। इसे हुजैफा बिन यमन कैंप भी कहा जाता है।
  • कैंप में फायरिंग रेंज, ट्रेनिंग ग्राउंड, LeT मदरसा, और लगभग 40 कमरे हैं।
  • यहां 200–250 आतंकियों के रुकने की क्षमता है। आमतौर पर यहां 40 से 50 आतंकी रहते हैं।
  • यहां दौरा-ए-आम नाम की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें लड़ाकों को फिजिकल ट्रेनिंग, GPS, नक्शा पढ़ना, हथियार (राइफल, ग्रेनेड) चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है।
  • इस कैंप का चीफ अबू दुजाना है। कमर भाई ट्रेनिंग शेड्यूल देखता है। यहां पर हाफिज सईद भी नए लड़ाकों का स्वागत करने पहुंचता रहा है।
  • यह कैंप स्टेजिंग सेंटर के रूप में भी कार्य करता है — यहां से आतंकियों को उत्तर कश्मीर के बॉर्डर इलाकों में भेजा जाता है।

9. सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद – जैश-ए-मोहम्मद

  • LoC के बहुत ज्यादा नजदीक होने के कारण रणनीतिक तौर पर अहम है।
  • यह कैंप ट्रांजिट फैसिलिटी के रूप में कार्य करता है। यानी यहां से आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए रवाना किया जाता है।
  • जैश-ए-मोहम्मद के 50 से 100 आतंकी रहते हैं।
  • भारत में आने से पहले अंतिम पड़ाव के तौर पर इसका इस्तेमाल होता है।
  • इस कैंप को मुफ्ती असगर खान कश्मीरी चलाता है।

पाक मंत्री का दावा- 5 भारतीय जेट गिराए

पाक रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि उन्होंने 5 भारतीय फाइटर जेट को मार गिराया है, जिनमें 3 राफेल, 1 सुखोई और 1 मिग-29 शामिल हैं। ख्वाजा ने कुछ भारतीय सैनिकों को हिरासत में लेने की बात भी कही थी।

हालांकि, बाद में आसिफ ने सफाई देते हुए कहा कि कोई भी भारतीय सैनिक हिरासत में नहीं लिया गया है।

पाकिस्तान सेना ने अपने बयान में कहा कि भारतीय हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। बयान के मुताबिक भारत ने 6 अलग-अलग इलाकों में कुल 24 मिसाइलें दागीं हैं।

POK के मुजफ्फराबाद में भारतीय कार्रवाई में तबाह हुई मस्जिद की तस्वीर।

POK के मुजफ्फराबाद में भारतीय कार्रवाई में तबाह हुई मस्जिद की तस्वीर।

राफेल गिराने की फर्जी खबर चला पाक मीडिया

पाक मीडिया भारतीय जेट गिराने से जुड़ी तस्वीर भी चला रहा है। हालांकि यह तस्वीर फर्जी है।

पाक मीडिया जो तस्वीर चला रहा है वह पिछले साल सितंबर में क्रैश हुए जैगुआर विमान की है, जिसे राफेल की तस्वीर बताकर फर्जी दावा किया जा रहा है।

पाक मीडिया में चल रही राफेल गिराने की फर्जी खबर

भारत में सितंबर 2024 में क्रैश हुए जैगुआर विमान की तस्वीर

PM शहबाज ने नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक बुलाई

भारतीय एयरस्ट्राइक पर पाकिस्तान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक्स पर पोस्ट करते हुए शहबाज ने लिखा कि भारत ने पाकिस्तान में 5 जगहों को निशाना बनाया है।

शहबाज ने कहा कि हमारे पास भारतीय हमले का जवाब देने का पूरा अधिकार है। पाक PM ने आज सुबह 10:30 बजे नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक बुलाई है।

भारतीय हमले पर पाकिस्तानी नेताओं के बयान

1. इशाक डार, विदेश मंत्री

इशाक डार ने भारतीय कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है। डार ने कहा कि भारत के एक्शन से दो परमाणु हथियार वाले देश एक बड़े संघर्ष के करीब आ गए हैं।

2. ख्वाजा आसिफ, रक्षा मंत्री

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जियो टीवी से बातचीत में कहा कि भारत ने अपनी ही हवाई सीमा से पाकिस्तान पर मिसाइल हमले किए हैं, जो सीधे नागरिक इलाकों पर गिरे।

3. सिराज-उल-हक, जमात-ए-इस्लामी का पूर्व प्रमुख

कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी के पूर्व प्रमुख सिराज-उल-हक ने कहा है कि जंग की शुरुआत भारत ने की है, लेकिन इसे पाकिस्तान खत्म करेगा।

भारत ने कहा- पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया

इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया गया है। उधर, न्यूज एजेंसी एएनआई को सूत्रों ने बताया कि यह एक संयुक्त सैन्य अभियान था, जिसमें भारतीय सेना और वायु सेना ने मिलकर सटीक हमला करने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया।

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के ठिकानों को निशाना बनाने के इरादे से टारगेट सेलेक्ट किए थे।

————————–

आतंकी ठिकानों पर भारत की एयरस्ट्राइक से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें….

भारत की एयर स्ट्राइक पर वर्ल्ड मीडिया:डेली मेल बोला- 2 न्यूक्लियर पावर में जंग का खतरा, NYT ने कहा- भारत का पाकिस्तान पर हमला

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। ये वे ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। भारत ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’नाम दिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

ऑपरेशन सिंदूर- जंग हुई तो सिर्फ 7 दिन टिकेगा पाकिस्तान:भारतीय सेना 3 गुना ताकतवर और दोगुने सैनिक, 88% गोला-बारूद स्वदेशी

भारत ने बुधवार की रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये ठिकाने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment