India Pakistan Controversy Parliament special session Kashmir Pahalgam attack | पाकिस्तानी संसद में भारत के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास: विशेष सत्र में बोले PAK मंत्री- हमें एकजुट होकर मैसेज देने की जरूरत

इस्लामाबाद3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
पाकिस्तान में आज शाम को 5 बजे संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था। - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान में आज शाम को 5 बजे संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने सर्वसम्मति से भारत के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है। कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने कहा- इस वक्त देश में राष्ट्रीय एकता की जरूरत है। हमें इस पर सामूहिक संदेश देने की जरूरत है।

कानून मंत्री ने नेशनल असेंबली के डेली कामकाज को स्थगित करने का प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा- हम अपने देश के लिए एक हैं और हमें यह संदेश अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी भेजना चाहिए।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आज भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच सोमवार को नेशनल असेंबली (संसद) का विशेष सत्र बुलाया था।

भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कई बड़े फैसले लिए, जिनके तहत सिंधु जल समझौता स्थगित करना और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए लॉन्ग टर्म वीजा रद्द करना शामिल है।

पाकिस्तान ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई

इससे पहले कल यानी रविवार को पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर जानकारी देने के लिए रविवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। अभी इस बैठक के मुद्दे सामने नहीं आए हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को देश सुरक्षा स्थिति के बारे में बताया।

रेडियो पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वदलीय बैठक में अलग-अलग डिप्लोमैटिक मुद्दों पर पाकिस्तान की स्थिति और किसी भी हालात में पाकिस्तानी सेना की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।

UNSC में आज भारत-पाक मुद्दे पर मीटिंग

भारत पाकिस्तान में बढ़ते तनाव पर आज संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में बैठक होगी। इस बैठक की मांग पाकिस्तान ने की है, जिसे ग्रीस ने अपनी अध्यक्षता में मंजूरी दे दी है।

संयुक्त राष्ट्र में ग्रीस के पर्मानेंट मेंबर इवानगेलोस सेकेरीस ने कल बताया था कि भारत-पाकिस्तान मसले पर जल्द मीटिंग हो सकती है। उन्होंने कहा था कि इसमें देर होने से अच्छा है कि यह पहले ही हो जाए। इससे दोनों देशों के बीच तनाव कम किया जा सकता है।

भारत ने चिनाब नदी का पानी रोका

पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि सस्पेंड करने के बाद भारत ने रविवार को चिनाब नदी का पानी रोक दिया। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू के रामबन में बने बागलिहार बांध से चिनाब का पानी रोका गया है। वहीं कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की प्लानिंग चल रही है।

उधर एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक PM और एयरचीफ मार्शल के बीच पहलगाम हमले को लेकर बातचीत हुई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि, रक्षा मंत्री के तौर पर मेरी जिम्मेदारी है कि भारत पर बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप (देशवासी) जो चाहते हैं वह निश्चित रूप से होगा।

भारत ने चिनाब नदी पर बने बागलिहार हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के सारे गेट बंद कर दिए हैं।

भारत ने चिनाब नदी पर बने बागलिहार हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के सारे गेट बंद कर दिए हैं।

पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों में तनाव जारी

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमला हुआ। इसमें भारत के 26 आम नागरिक मारे गए थे, जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाई कई बड़े फैसले लिए हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार बंद हो गया है।

दोनों ने एक दूसरे लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। LoC पर लगातार गोलीबारी हो रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment