Deal worth Rs 1.6 lakh crore between America and UAE | अमेरिका-UAE के बीच 1.6 लाख करोड़ रुपए की डील: एनर्जी, AI समेत कई सेक्टर में साझेदारी, ट्रंप बोले- अमेरिकी टेक्नालॉजी की मांग और नौकरियां बढ़ाएगा

दोहा4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
डोनाल्ड ट्रम्प 15 मई को अपने मिडिल ईस्ट दौरे के आखिरी दिन UAE पहुंच। - Dainik Bhaskar

डोनाल्ड ट्रम्प 15 मई को अपने मिडिल ईस्ट दौरे के आखिरी दिन UAE पहुंच।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 मई को UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान के साथ 200 अरब डॉलर (1.6 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा के डील की घोषणा की। दोनों देशों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का भी फैसला किया।

इससे खाड़ी क्षेत्र में कुल निवेश समझौते 15 लाख करोड़ रुपए (2 ट्रिलियन डॉलर) से ज्यादा के हो गए हैं। ट्रंप ने कहा कि ये सौदे अमेरिकी लोगों के लिए बाजार के अवसर बढ़ाएंगे, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करेंगे।

डोनाल्ड ट्रम्प गुरुवार (15 मई) को मिडिल ईस्ट दौरे के आखिरी दिन UAE पहुंच थे। यहां अबू धाबी के जायद एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका स्वागत किया था।

ट्रम्प को रिसीव करने के लिए UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान अबू धाबी के जायद एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाकर उनका स्वागत किया गया।

ट्रम्प को रिसीव करने के लिए UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान अबू धाबी के जायद एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाकर उनका स्वागत किया गया।

UAE पहुंचने पर ट्रम्प ने अबू धाबी में क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद अल नाहयान के साथ शेख जायद ग्रैंड मस्जिद का दौरा किया।

UAE पहुंचने पर ट्रम्प ने अबू धाबी में क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद अल नाहयान के साथ शेख जायद ग्रैंड मस्जिद का दौरा किया।

अमेरिका और UAE के बीच ये डील तय हुए

  • बोइंग और GE एयरोस्पेस: UAE की एतिहाद एयरवेज 11 हजार करोड़ रुपए में 28 बोइंग 787 और 777X विमान खरीदेगी। ये विमान GE के इंजन से चलेंगे। इससे अमेरिका में 60,000 नौकरियां पैदा होंगी।
  • एल्यूमीनियम प्लांट: ओक्लाहोमा में एमिरेट्स ग्लोबल एल्यूमीनियम 4 अरब डॉलर का एल्यूमीनियम प्लांट बनाएगी। यह 45 साल में अमेरिका का पहला नया एल्यूमीनियम प्लांट होगा, जो 1,000 नौकरियां देगा। वर्तमान अमेरिकी उत्पादन क्षमता को दोगुना करेगी।
  • तेल और गैस: एक्सॉनमोबिल, ऑक्सिडेंटल पेट्रोलियम और EOG रिसोर्सेज अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) के साथ 60 बिलियन डॉलर (5 लाख करोड़) मूल्य के तेल और नेचुरल गैस उत्पादन को बढ़ाने के लिए डील कर रहे हैं। इससे ऊर्जा लागत कम करने और दोनों देशों में नौकरियां बढ़ाने ने में मदद मिलेगी।
  • गैलियम प्रोजेक्ट: RTX और UAE की कंपनियां मिलकर गैलियम प्रोजेक्ट शुरू करेंगी। यह सेमीकंडक्टर और रक्षा तकनीक के लिए जरूरी खनिज की आपूर्ति को मजबूत करेगा।
  • क्वालकॉम: अबु धाबी में AI और डेटा सेंटर पर काम करने वाला नया सेंटर बनेगा। यह अमेरिकी तकनीक की मांग बढ़ाएगा और नौकरियां देगा।
  • न्यूक्लियर एनर्जी: Holtec और IHC मिलकर मिशिगन में SMR-300 छोटे न्यूक्लियर रिएक्टर बनाएंगे। इसमें 30 अरब डॉलर का निवेश होगा।
  • अमेजन वेब सर्विसेज: UAE में क्लाउड सेवाओं को अपनाने के लिए एक सॉवरेन क्लाउड लॉन्च पैड शुरू किया है। इस पहल से 2033 तक UAE की डिजिटल अर्थव्यवस्था 181 अरब डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है। इस सहयोग से अमेरिकी-विकसित क्लाउड बुनियादी ढांचे और साइबर सिक्योरिटी की मांग बढ़ेगी।

UAE अमेरिका में डेटा सेंटर बनाएगा

अमेरिका और UAE ने AI समझौता किया। यह UAE के 1.4 ट्रिलियन डॉलर निवेश के वादे को सपोर्ट करता है। UAE अमेरिका में उतने ही बड़े डेटा सेंटर बनाएगा, जितने वह अपने देश में बनाता है।

साथ ही, UAE ने अमेरिकी तकनीक को सुरक्षित रखने के लिए अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा नीतियों को अमेरिका के साथ मिलाने का वादा किया। दोनों देशों ने US-UAE AI एक्सलरेशन पार्टनरशिप शुरू करने का भी ऐलान किया।

इन समझौतों से UAE को अमेरिका से अच्छी क्वालिटी के AI चिप मिलेगा। इससे पहले UAE को AI चिप के लिए प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा था।

ट्रम्प ने 15 मई को संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में कसर अल वतन में UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से बातचीत की।

ट्रम्प ने 15 मई को संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में कसर अल वतन में UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से बातचीत की।

ट्रम्प को UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने कसर अल वतन (राष्ट्रपति भवन) में ऑर्डर ऑफ जायद अवॉर्ड दिया।

ट्रम्प को UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने कसर अल वतन (राष्ट्रपति भवन) में ऑर्डर ऑफ जायद अवॉर्ड दिया।

अमेरिका से 210 विमान खरीदेगा कतर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 14 मई को कतर पहुंचे थे। ट्रम्प और कतर के अमीर शेख तामिन बिन हमद अल-थानी के बीच बुधवार को दोहा में 1.2 ट्रिलियन डॉलर (करीब 100 लाख करोड़ रुपए) की अलग-अलग डील हुई।

व्हाइट हाउस के मुताबिक इसमें दोनों देशों के बीच 243 अरब डॉलर (करीब 20 लाख करोड़ रुपए) की फाइनेंशियल डील भी शामिल है।

इस फाइनेंशियल डील में कतर एयरवेज द्वारा बोइंग विमानों की खरीद, हथियारों की खरीद, नेचुरल गैस और क्वांटम टेक्नोलॉजी से जुड़े सौदे शामिल हैं।

कतर एयरवेज ने बोइंग और जीई एयरोस्पेस के साथ 210 मेड इन अमेरिका ‘बोइंग 787 ड्रीमलाइनर’ और ‘777X’ विमानों की खरीद का समझौता किया। इसकी वैल्यू 96 अरब डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रुपए) है।

अमेरिका और कतर में 4 प्रमुख समझौते

  • कतर एयरवेज का बोइंग और जीई एयरोस्पेस के साथ 210 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 777X विमान खरीद का समझौता।
  • कतर और अमेरिका के बीच MQ-9B ड्रोन की खरीद के लिए औपचारिक समझौता प्रक्रिया पूरी। इसकी वैल्यू 2 अरब डॉलर है।
  • दोनों देशों ने रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए एक औपचारिक दस्तावेज पर सहमति जताई।
  • अमेरिका और कतर आपसी सहयोग मजबूत करने के लिए एक जॉइंट डिक्लेरेशन पर सहमत।
ट्रम्प और कतर के बीच 100 लाख करोड़ रुपए की अलग-अलग डील हुईं।

ट्रम्प और कतर के बीच 100 लाख करोड़ रुपए की अलग-अलग डील हुईं।

कतर के अमीर खुद एयरपोर्ट पर ट्रम्प को रिसीव करने पहुंचे थे।

कतर के अमीर खुद एयरपोर्ट पर ट्रम्प को रिसीव करने पहुंचे थे।

सऊदी में सीरियाई राष्ट्रपति से मिले ट्रम्प

इससे पहले ट्रम्प ने रियाद में सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा उर्फ अबु मोहम्मद अल-जुलानी के साथ मुलाकात की थी। ‌‌BBC की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2000 के बाद पहली बार है जब अमेरिका और सीरिया के राष्ट्र प्रमुख की मुलाकात हुई।

अमेरिका ने जुलानी पर 1 मिलियन डॉलर (करीब 85 करोड़ रुपए) का इनाम रखा था, लेकिन पिछले साल दिसंबर में जुलानी के अंतरिम राष्ट्रपति बनने के बाद यह इनाम हटा लिया गया था।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट के मुताबिक ट्रम्प ने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा को 5 निर्देश दिए…

  • इजराइल के साथ रिश्ते सामान्य करने के लिए अब्राहम अकॉर्ड पर दस्तखत करना
  • सारे विदेशी आतंकियों को सीरिया छोड़ने का आदेश देना
  • ‘फिलिस्तीनी आतंकियों’ को देश से बाहर निकालना
  • इस्लामिक स्टेट को फिर से सक्रिय होने से रोकना
  • सीरिया के पूर्वी इलाके में ISIS से जुड़े हिरासत केंद्रों की जिम्मेदारी संभालना
सीरिया के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (बाएं) भी मौजूद रहे। ट्रम्प के साथ सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा (दाएं)।

सीरिया के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (बाएं) भी मौजूद रहे। ट्रम्प के साथ सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा (दाएं)।

ट्रम्प ने सीरिया पर लगे सभी बैन हटाए

डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को सीरिया पर लगाए गए सभी बैन हटाने का ऐलान किया था। उन्होंने तुर्किये और सऊदी अरब की अपील पर ऐसा किया था। सीरिया पर अमेरिकी प्रतिबंध हटाने का जश्न देशभर में मनाया जा रहा है। लोग सड़कों पर देश के झंडे के साथ खुशियां मना रहे हैं।

दरअसल, सीरिया में पिछले साल दिसंबर में बशर अल असद का तख्तापलट किया गया था। असद के समय सीरिया को ईरान का समर्थन माना जाता था। तख्तापलट के बाद विद्रोही गुट तहरीर अल शाम (HTS) के लड़ाकों ने सरकार बनाई है

ट्रम्प ने सऊदी अरब के साथ 12 लाख करोड़ रुपए की डील साइन की

अमेरिका और सऊदी अरब ने मंगलवार को 142 अरब डॉलर (12.1 लाख करोड़ रुपए) की डिफेंस डील साइन की है। व्हाइट हाउस ने इसे इतिहास की सबसे बड़ी डिफेंस डील बताया है।

इस समझौते में सऊदी अरब को C-130 ट्रांसपोर्ट विमान, मिसाइलें, रडार सिस्टम और कई एडवांस हथियार दिए जाएंगे। ये लॉकहीड मार्टिन, बोइंग, और नॉर्थरॉप ग्रुम्मन जैसी अमेरिकी कंपनियों से मिलेंगे।

मंगलवार को क्राउन प्रिंस MBS से मुलाकात के बाद ट्रम्प ने रियाद में सऊदी-अमेरिका इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सऊदी और अमेरिका के बीच 80 साल की साझेदारी का जिक्र किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

——————————-

ट्रम्प के दौरे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प मिडिल ईस्ट दौरे के आखिर दिन UAE पहुंचे:कल कतर में मुकेश अंबानी से मुलाकात की, बातचीत का ब्योरा नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गुरुवार को मिडिल ईस्ट दौरे के आखिरी दिन UAE पहुंच गए हैं। यहां अबू धाबी के जायद एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका स्वागत किया। अबू धाबी में ट्रम्प ने शेख जायद ग्रैंड मस्जिद का दौरा किया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment