Canada temple president property firing case update Lawrence gang took responsibility | Canada temple president Satish | Lawrence gang | Punjab | कनाडा मंदिर अध्यक्ष प्रॉपर्टी फायरिंग केस: लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी, लिखा-बाप-बेटे ने लोगों को नाजायज तंग किया, ये ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी – Jalandhar News

लॉरेंस गैंग ने सतीश की प्रॉपटी पर हुई फायरिंग मामले की जिम्मेदारी ली है।

कनाडा में लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष और कारोबारी सतीश कुमार की प्रॉपर्टी पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। खास बात ये है कि इस बार जिम्मेदारी लेते हुए गोल्डी बराड़ और गोदारा का नाम नहीं आया, जबकि नए गैंगस्टर गोल्डी

.

गैंग ने दावा किया कि यह हमला गोल्डी ढिल्लों द्वारा करवाए जाने का दावा किया गया था। घटना से पहले सतीश कुमार से लगभग 20 लाख डॉलर की फिरौती मांगी गई थी, लेकिन उनके इनकार पर 48 घंटे के भीतर उनके दो स्थानों पर गोलियों चलाई गईं। सरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लॉरेंस गैंग के नाम से शेयर किया गया पोस्ट।

लॉरेंस गैंग के नाम से शेयर किया गया पोस्ट।

अब पढ़ें जैसा लॉरेंस गैंग द्वारा जारी की गई पोस्ट में कहा गया

गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के नाम से एक पेज से पोस्ट की गई, जिसमें लॉरेंस गैंग के नाम से जिम्मेदारी ली गई। जिसमें कहा गया कि सत श्री अकाल, राम राम सारे भाइयों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से। कनाडा के ओहब सहित दो जगह पर जो फायरिंग हुई है,

उसकी जिम्मेदारी मैं गोल्डी ढिल्लों (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) लेता है। हमने आज तक किसी को नाजायज तंग नहीं किया और ना ही आगे करेंगे। हमारी किसी भी धर्म और जाती के साथ दुश्मनी नहीं है। हमारी दुश्मनी सिर्फ सतीश जैसे लोगों के साथ है।

पोस्ट में लिखा गया कि इसके जैसे लोगों ने काले कामों में पैसा कमाकर सफेद कॉलर बनकर बैठे हैं। सतीश और उसके बेटे अमन ने अपनी पोस्ट का गलत इस्तेमाल करके लोगों को आपस में लड़वाया और लोगों को बांटने का काम किया। जिसके बाद अब ये लोग लोगों को जोड़ने की बात कर रहे हैं। उन्होंने लोगों में हेट फैलाकर पॉलिटिकल स्टंट किया। ऐसे झूठे व्यक्ति को हम छोड़ेंगे नहीं।

आगे कहा लिखा गया कि मंदिर और गुरु घरों से भी पैसे कमाए गए। लोगों के सामने दोनों अपनी इमेज सुधार सकते हैं, मगर हमारे सामने नहीं। ये आखिरी वॉर्निंग है, सुधर जाओ, वरना अंजाम बुरा होगा। साथ ही गैंग ने सतीश के साथ कारोबार न करने की नसीहत दी।

अगर कोई इनकी प्रॉपर्टी पर जा रहा था, तो सोच समझ कर जाए, कहीं कोई अपना नुकसान न करवा ले। ये सिर्फ ट्रेलर था, असली मूवी अभी बाकी है। हम नहीं चाहते कि दोनों की वजह से किसी बेकसूर की जान चली जाए। आखिरी में लिखा- जय श्री राम। लॉरेंस गैंग, अंकित भादू शेरावाला, जतिंदर गोगी मान ग्रुप, हाशिम बाबा, काला राणा और अर्जु बिश्नोई।

सतीश की प्रॉपटी पर हुई फायरिंग का मामला।

सतीश की प्रॉपटी पर हुई फायरिंग का मामला।

7 जून को भी हुआ था सतीश की प्रॉपर्टी पर हमला

संपत्ति के मालिक व लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा- ये वारदात बीती 7 जून को सुबह करीब ढ़ाई बजे हुई। इससे पहले दो साल पहले दिसंबर माह में भी सतीश कुमार के बेटे के घर पर फायरिंग हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने करीब 14 गोलियां चलाई थी।

बता दें कि लक्ष्मी नारायण मंदिर कनाडा में हिंदुओं के लिए काफी मान्यता वाला मंदिर माना गया है। ऐसा चौथी बार हुआ है कि लक्ष्मी नारायण मंदिर के किसी पदाधिकारी को बदमाशों द्वारा टारगेट किया गया हो। अब सरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source link

Leave a Comment