Canada pm Mark Carney US Trump 51st state | ट्रम्प का कनाडा को फिर अमेरिका राज्य बनने का ऑफर: कनाडाई राष्ट्रपति बोले- जैसे व्हाइट हाउस बिकाऊ नहीं, वैसे ही हमारा देश भी बिकाऊ नहीं

वॉशिंगटन DC2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मार्की कार्नी दूसरी बार कनाडा के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अमेरिका पहुंचे हैं। - Dainik Bhaskar

मार्की कार्नी दूसरी बार कनाडा के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अमेरिका पहुंचे हैं।

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे हैं। यहां दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बात की। ट्रम्प ने कहा कि वह कनाडा के साथ दोस्ती चाहते हैं। उन्होंने मीडिया से कहा- हम कनाडा के साथ दोस्ती रखेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।

ट्रम्प ने कहा कि उनके मन में कनाडाई लोगों के लिए बहुत सम्मान है। वो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के अपने बयान पर कायम हैं, हालांकि टैंगो के लिए दो लोगों की जरूरत होती है।

कार्नी बोले- कुछ जगह बिकाऊ नहीं होती दूसरी तरफ कनाडा के प्रधानमंत्री कार्नी ने कहा जैसा कि आप (ट्रम्प) रियल एस्टेट के बारे में जानते हैं, कुछ जगह ऐसी होती हैं जो कभी बिकाऊ नहीं होती हैं। जैसे व्हाइट हाउस और बकिंघम पैलेस बिकाऊ नहीं हैं, वैसे कनाडा भी बिकाऊ नहीं है और न कभी होगा।

इस पर ट्रम्प ने चुटकी लेते हुए कहा ‘न कभी न कहो’। इसके बाद कार्नी ने मुस्कुराते हुए कहा- कभी नहीं, कभी नहीं, कभी नहीं।

कार्नी के कहने से कनाडा पर टैरिफ नहीं हटेगा

ट्रम्प ने कहा कि मार्क कार्नी के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, लेकिन अमेरिका अपनी कारें खुद बनाना चाहता है। हम कनाडा से कारें इंपोर्ट नहीं करना चाहते हैं। हम कनाडा से स्टील नहीं लेना चाहते क्योंकि हम खुद स्टील बना रहे हैं।

उनसे पूछा गया कि क्या कार्नी उनसे कुछ ऐसा कह सकते हैं जिससे वह कनाडा पर टैरिफ हटा लें, ट्रम्प ने जवाब दिया- नहीं।

ट्रम्प ने कहा- हमारे टैरिफ से चीन को बहुत नुकसान हो रहा है चीन के बारे में पूछे जाने पर ट्रम्प ने कहा कि उनके टैरिफ की वजह से बीजिंग की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान हो रहा है। चीन टैरिफ खत्म करने के लिए व्यापार समझौते पर बातचीत करना चाहता है, हम सही समय पर उनके साथ बैठक करेंगे।

ट्रम्प बोले- हूती लड़ाकों ने आत्म समर्पण कर दिया है ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका यमन में हूती लड़ाकों पर बमबारी बंद कर देगा, क्योंकि हूती लड़ाके शिपिंग जहजों पर हमला रोकने के लिए तैयार हो गए हैं।

ट्रम्प ने बताया कि हूती लड़ाकों ने कहा है कि वे अब और लड़ना नहीं चाहते। उन्होंने कहा है कि हम पर और बमबारी मत करो और हम आपके जहाजों पर हमला नहीं करेंगे। वो फैसले का सम्मान करेंगे और हम बमबारी रोक देंगे। उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है।

2 महीने पहले यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक की यह तस्वीर अमेरिकी सेना ने जारी की थी।

2 महीने पहले यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक की यह तस्वीर अमेरिकी सेना ने जारी की थी।

—————————-

यह खबर भी पढ़ें…

चीन पर टैरिफ को लेकर ट्रम्प का यू-टर्न:कहा- उसकी अर्थव्यवस्था संकट में; 20 दिन पहले US ने 145%, चीन ने 125% टैरिफ लगाया था

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इशारा दिया है कि वे चीन पर लगाए गए टैरिफ को कम कर सकते हैं। उन्होंने ये माना कि मौजूदा टैरिफ दरें इतनी ज्यादा हैं कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं ने एक-दूसरे के साथ व्यापार करना ही बंद कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment