- Hindi News
- National
- Breaking News Live Updates; Pahalgam Terror Attack | Jammu Kashmir UP MP Rajasthan News
51 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

तिब्बत में सोमवार की सुबह 2 बजकर 41 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। ये जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने दी।
फिलहाल इस भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। भूकंप के झटकों से कुछ इलाकों में हलचल मच गई, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
आज की अन्य बड़ी खबरें पढ़ें…
बिहार के मोतिहारी में 10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, संदिग्ध दस्तावेज और सामान बरामद

बिहार की मोतिहारी पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। NIA को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब का वांटेड आतंकी कश्मीर सिंह मोतिहारी में छिपा हुआ है। इसके बाद नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई, जिसमें आतंकी को दबोच लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, आतंकी के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज और सामान बरामद किए गए हैं। जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो यह पता लगा रही है कि आतंकी मोतिहारी कैसे पहुंचा और स्थानीय स्तर पर किससे संपर्क में था। एनआईए ने 2023 में कश्मीर सिंह उर्फ बलबीर सिंह पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। वह देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों और हिंसक साजिशों को अंजाम देने के आरोप में वांछित था।