- Hindi News
- International
- Attackers Shot At Bride And Groom In France; Bride Died, Groom Injured, Bhaskar World Update
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फ्रांस के एक छोटे से गांव गौल्ट में शादी के दौरान कुछ नकाबपोश हमलावरों ने दूल्हा-दुल्हन पर गोलियां चला दीं। इस हमले में दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा और एक 13 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। एक हमलावर भी इस फायरिंग में मारा गया। पुलिस का कहना है कि बाकी हमलावर मौके से भाग निकले हैं और उनकी तलाश जारी है।
यह घटना रविवार सुबह करीब 4:30 बजे (फ्रांस का समय) हुई, जब 27 साल की दुल्हन और 25 साल का दूल्हा शादी के समारोह से बाहर निकल रहे थे। तभी कुछ लोग तीन गाड़ियों में आए और फायरिंग शुरू कर दी।घटना के समय शादी हॉल में 28 लोग मौजूद थे। पुलिस को शक है कि यह हमला नशे के कारोबार से जुड़ी पुरानी दुश्मनी के कारण हुआ है।
खबरें और भी हैं…