रियाद34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ट्रम्प ने कहा कि उस लड़ाई में लाखों लोग मर सकते थे, वो दिनों दिन बड़ी होती जा रही थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट लिया है। मंगलवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में ट्रम्प ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीजफायर में मध्यस्थता के लिए मैंने काफी हद तक बिजनेस का इस्तेमाल किया।
सऊदी-अमेरिका इन्वेस्टमेंट फोरम में ट्रम्प ने कहा- मैंने कहा, दोस्तों, चलो, एक डील करते हैं। चलो कुछ बिजनेस करते हैं। परमाणु मिसाइलों का बिजनेस नहीं करते। चलो उन चीजों का बिजनेस करते हैं जिन्हें आप इतनी खूबसूरती से बनाते हैं।
ट्रम्प ने सोमवार को भी भारत-पाक सीजफायर का क्रेडिट खुद को दिया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर ट्रम्प का यह चार दिन में चौथा बयान है।
कल सऊदी पहुंचे, आज कतर रवाना होंगे
डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति बनने के बाद मंगलवार को अपने पहले आधिकारिक विदेशी दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे हैं। ट्रम्प चार दिन के मिडिल ईस्ट दौरे पर हैं। आज वो रियाद में गल्फ समिट में हिस्सा लेंगे और फिर कतर रवाना होंगे। दौरे के आखिरी दिन UAE पहुंचेंगे।

मंगलवार को सऊदी राजमहल पहुंचने पर रॉयल घुड़सवार गार्ड्स ने ट्रम्प को एस्कॉर्ट किया।
गल्फ समिट में शामिल होंगे, सीरिया के राष्ट्रपति से मिल सकते हैं
रियाद में आज अमेरिका और गल्फ कॉर्पोरेशन काउंसिल (GCC) के बीच गल्फ समिट होगी। इस समिट का आयोजन सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) कर रहे हैं। इसमें सऊदी अरब, UAE, बहरीन, कुवैत, ओमान, और कतर के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इसके साथ ही ट्रम्प सीरिया के नव निर्वाचित राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से भी मुलाकात कर सकते हैं। ट्रम्प ने कल ही सीरिया पर लगे सभी बैन हटाने का ऐलान किया है। समिट के बाद ट्रम्प कतर दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां कतर सरकार उन्होंने 3400 करोड़ का लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट गिफ्ट कर सकती है।

ट्रम्प ने कल MBS के साथ 12 लाख करोड़ रुपए की डील साइन की
अमेरिका और सऊदी अरब ने मंगलवार को 142 अरब डॉलर (12.1 लाख करोड़ रुपए) की डिफेंस डील साइन की है। व्हाइट हाउस ने इसे इतिहास की सबसे बड़ी डिफेंस डील बताया है।
इस समझौते में सऊदी अरब को C-130 ट्रांसपोर्ट विमान, मिसाइलें, रडार सिस्टम और कई एडवांस हथियार दिए जाएंगे। ये लॉकहीड मार्टिन, बोइंग, और नॉर्थरॉप ग्रुम्मन जैसी अमेरिकी कंपनियों से मिलेंगे।
तस्वीरों में ट्रम्प का सऊदी दौरा…

ट्रम्प के विमान को सऊदी के लड़ाकू विमानों ने अपने देश के एयर स्पेस में एंटर करने के बाद एस्कॉर्ट किया।

एयरपोर्ट पर ट्रम्प का स्वागत क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने किया।

ट्रम्प को सऊदी की पारंपरिक कॉफी परोसी गई। इस कॉफी को गहवा या कहवा नाम से जाना जाता है। यह स्वाद में काफी कड़वी होती है। इसकी कड़वाहट कम करने के लिए इसमें खजूर डाले जाते हैं।

डिफेंस डील पर ट्रम्प और सऊदी प्रिंस ने साइन किए।

ट्रम्प के साथ इलॉन मस्क और सैम ऑल्टमैन समेत कई बड़े अमेरिकी बिजनेसमैन सऊदी अरब पहुंचे।

ट्रम्प ने इन्वेस्टमेंट फोरम के बाद अमेरिका और सऊदी के बिजनेसमैन के साथ तस्वीर खिचाई। इस समिट में ब्लैकरॉक, सिटीग्रुप, पैलंटिर, क्वालकॉम और अल्फाबेट जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हुईं।
ईरान को धमकी दी, सीरिया पर से बैन हटाया
मंगलवार को क्राउन प्रिंस MBS से मुलाकात के बाद ट्रम्प ने रियाद में सऊदी-अमेरिका इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सऊदी और अमेरिका के बीच 80 साल की साझेदारी का जिक्र किया।
इन्वेस्टमेंट फोरम से ट्रम्प के भाषण की प्रमुख बातें…
- भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर ट्रम्प ने कहा कि कुछ ही दिन पहले मेरी सरकार ने दोनों देशों के बीच सीजफायर में मध्यस्थता की। मैंने ऐसा करने के लिए व्यापार का इस्तेमाल किया।
- ट्रम्प ने फोरम के मंच से घोषणा की कि वह सीरिया से लगे प्रतिबंध हटा रहे हैं, ताकि देश को आर्थिक जीवनदान मिल सके।
- ट्रम्प ने कहा वो ईरान के साथ समझौता करना चाहते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनका प्रस्ताव ठुकराया गया तो वो ईरान का ऑयल एक्सपोर्ट जीरो कर देंगे।
- ट्रम्प ने कहा- उन्हें उम्मीद है कि सऊदी अरब भी अब्राहम अकॉर्ड में शामिल होगा। यह समझौता 2020 में अमेरिकी की मध्यस्थता से इजराइल, UAE, बहरीन, सूडान और मोरक्को के बीच हुआ था।
- इजराइल-गाजा वॉर को लेकर ट्रम्प ने कहा कि गाजा के लोग बेहतर भविष्य के हकदार हैं, लेकिन ऐसा तब तक नहीं होगा जब तक उनके लीडर निर्दोष लोगों पर अत्याचार बंद नहीं करते।
- ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन बंद कर देगा। अमेरिकी सेना ने मार्च में हूती लड़ाकों के खिलाफ 1100 से ज्यादा हमले किए थे।
- यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रम्प ने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो इस लड़ाई को खत्म करने के तरीके पर बातचीत के लिए गुरुवार को इस्तांबुल पहुंचेंगे। यहां पुतिन और जेलेंस्की की मुलाकात हो सकती है।

ट्रम्प बोले- सऊदी प्रिंस उम्र से ज्यादा होशियार
ट्रम्प ने मंगलवार को क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) की जमकर तारीफ की। ट्रम्प ने क्राउन प्रिंस को लेकर कहा- मुझे सच में लगता है कि हम एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं।
ट्रम्प ने कहा कि वह मोहम्मद बिन सलमान को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और उनसे बहुत प्रभावित हैं। MBS अपनी उम्र से कहीं ज्यादा होशियार हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके दौरे से पहले देश में 20 लाख नौकरियों की चर्चा हो रही थी। अमेरिका में सऊदी निवेश की सराहना करते हुए ट्रम्प ने कहा कि इससे बहुत ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी।
ट्रम्प ने कहा-

हमारे यहां दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस लीडर्स हैं। वे बहुत सारे चेक लेकर जाने वाले हैं।
ट्रम्प सऊदी से मिलने वाले 600 अरब डॉलर (50 लाख करोड़ रुपए) के निवेश को लेकर यह बोल रहे थे। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें यकीन है कि यह निवेश ‘1 ट्रिलियन डॉलर’ हो जाएगा। दरअसल, ट्रम्प के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद सऊदी अरब ने 4 साल में अमेरिका में 600 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया था।
ट्रम्प और सलमान ने मंगलवार को रियाद में एक स्ट्रैटेजिक इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट पर दस्तखत किया। इस साझेदारी में ऊर्जा, खनन और रक्षा के लिए समझौते शामिल हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी अभी नहीं आई है।

ट्रम्प ने 2017 में सऊदी जाकर परंपरा तोड़ी
अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के बाद कनाडा-मेक्सिको या फिर यूरोपीय देश की यात्रा करने की परंपरा है। बराक ओबामा ने पहले विदेशी दौरे पर कनाडा की यात्रा की थी। उनसे पहले जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अपने पहले विदेशी दौरे पर मेक्सिको की यात्रा की थी।
ट्रम्प ने 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले सऊदी अरब पहुंच कर इस परंपरा को तोड़ा था। पिछले राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने पहले दौरे पर ब्रिटेन गए थे।

दूसरी बार राष्ट्रपति बनने पर ट्रम्प ने सबसे पहले MBS को फोन किया
ट्रम्प ने दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले सऊदी प्रिंस सलमान को ही फोन किया था। शपथ ग्रहण के कुछ दिन बाद ट्रम्प से उनके पहले विदेशी दौरे को लेकर मीडिया ने सवाल किया था।
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि जो देश अमेरिका में सबसे ज्यादा निवेश करेगा, वे वहां का पहला दौरा करेंगे।
इसके बाद सऊदी सरकार ने एक बयान जारी कर कहा था कि उनका देश अगले चार सालों के भीतर अमेरिका में 600 अरब डॉलर (50 लाख करोड़ रुपए) के निवेश के लिए तैयार है।
हालांकि ट्रम्प ने कहा था कि वो इसे बढ़ाकर 1 ट्रिलियन डॉलर होते देखना चाहते हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा अमेरिकी मिलिट्री इक्विपमेंट की खरीद भी शामिल है।
सऊदी अरब के सॉवरेन वेल्थ फंड और पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (PIF) में 925 अरब डॉलर की भारी भरकम रकम है। सऊदी ने इसके जरिए पहले ही अमेरिका में कई इन्वेस्टमेंट कर रखे हैं। वहीं, UAE ने भी अगले 10 साल में अमेरिका के AI, सेमीकंडक्टर, एनर्जी और इन्फ्रा सेक्टर में 1.4 ट्रिलियन डॉलर निवेश करने की इच्छा जताई है।

—————————
यह खबर भी पढ़ें…
ट्रम्प को गिफ्ट में ₹3400 करोड़ का प्लेन मिलेगा:कतर दुनिया का सबसे महंगा गिफ्ट दे रहा; इसी हफ्ते दौरे पर जाएंगे ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इसी हफ्ते 14 मई को कतर दौरे पर पहुंचने वाले हैं। इस दौरान कतर सरकार उन्हें लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट गिफ्ट कर सकती है। इस विमान की कीमत 400 मिलियन डॉलर (करीब 3400 करोड़ रुपए) है। यहां पढ़ें पूरी खबर…