02:10 AM13 मई 2025
- कॉपी लिंक
चीन ने पाकिस्तान हथियार भेजने की खबरों को झूठा बताया
चीन ने पाकिस्तान हथियार भेजने की खबरों को झूठा बताया है। चीनी सेना ने सोमवार को उन खबरों पर आपत्ति जताई है, जिसमें दावा किया गया था कि चीन का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन Xian Y-20 पाकिस्तान को हथियार भेज रहा है।
चीन के रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है कि ये सभी दावे बिल्कुल झूठे और निराधार हैं।
चीनी सेना ने इन अफवाहों को लेकर कई सोशल मीडिया पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट भी साझा किए, जिन पर लाल रंग में ‘अफवाह’ लिखा गया था।
इस बयान में चेतावनी दी गई है कि इंटरनेट कानून से परे नहीं है। जो भी सैन्य से जुड़ी अफवाहें फैलाएगा, उसे कानूनी जिम्मेदारी का सामना करना पड़ेगा।
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने 2020 से 2024 के बीच जितने हथियार खरीदे, उसका 81% चीन से आया। चीन ने पाकिस्तान को लडा़कू विमान, रडार, नौसैनिक जहाज, पनडुब्बियां और मिसाइलें बेचीं।