वॉशिंगटन / तेहरान / तेल अवीव3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ईरान और इजराइल के बीच 10 दिन से जंग जारी है।
अमेरिका ने रविवार सुबह ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर B-2 बाम्बर से हमला किया है। ये ठिकाने फोर्डो, नतांज और इस्फहान हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक हमला करने से पहले B-2 बाम्बर विमानों ने अमेरिका के मिसौरी से लगभग 37 घंटे तक बिना रुके उड़ान भरी और बीच हवा में कई बार फ्यूल भरा था।
B-2 बाम्बर ने फोर्डो साइट पर 30 हजार पाउंड के 6 GBU-57 बम ( बंकर बस्टर) गिराए। साथ ही नातांज पर दो बम गिराए। वहीं, इस्फहान और नतांज पर 30 टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें दागी हैं। इन्हें 400 मील दूर अमेरिकी पनडुब्बियों से लॉन्च किया गया था।
यह पहला मौका है जब अमेरिका ने GBU-57 जैसे बंकर बस्टर बम का किसी युद्ध में इस्तेमाल किया है। ट्रम्प ने ईरान पर हमले के 3 घंटे बाद देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईरान की अहम न्यूक्लियर साइट्स पूरी तरह से तबाह कर दी गई हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को धमकी देते हुए कहा-

अब ईरान को शांति कायम करना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो उस पर और बड़े हमले किए जाएंगे।

ईरान बोला- अमेरिका के हमले से रेडिएशन लीक नहीं हुआ
इजराइल लगातार ईरान के न्यूक्लियर साइट पर हवाई हमले कर रहा है, जिसपर इजराइल का कहना है कि वे ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकना चाहते हैं। हालांकि ईरान ने परमाणु बम बनाने से इनकार किया है।
अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि इन हमलों से ईरान को कितना नुकसान हुआ है। वहीं, ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था (AEOI) ने कहा है कि अमेरिका के मिसाइल हमलों के बाद भी फोर्डो, नतांज और इस्फहान में कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ है।
यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह करने के दावों के बाद आया है।
ईरान में अब तक 657, इजराइल में 24 की मौत
इजराइल-ईरान के बीच जारी संघर्ष का आज 10वां दिन है। अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, ईरान में 13 जून से अब तक 657 लोगों की मौत हुई है और 2000 से ज्यादा घायल हैं।
हालांकि, ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिर्फ 430 नागरिक के मारे जाने और 3,500 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। वहीं, इजराइल में 21 जून तक 24 लोग मारे गए हैं, जबकि 900 से ज्यादा घायल हुए हैं।

मिडिल इस्ट में अमेरिकी सैनिक बेस हाई अलर्ट पर
अमेरिका के हमले के जवाब में ईरान ने इजराइल पर मिसाइलें दागीं हैं। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने कहा कि उन्होंने इजराइल पर सबसे बड़ा अटैक किया है और 14 अहम ठिकानों को निशाना बनाया है।
वहीं, ईरान ने अमेरिकी सैनिक बेस और वारशिप को निशाना बनाने की धमकी दी है। मिडिल इस्ट में अमेरिका के 40 हजार से ज्यादा अमेरिकी सैनिक बेस और वारशिप हैं। इन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है। दूसरी ओर अमेरिकी अधिकारियों ने न्यूयॉर्क टाइम्स को कहा कि वे ईरान के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैं।
ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य जनरल मोहसेन रेजाई ने सरकारी टेलीविजन पर स्ट्रेट ऑफ होर्मुज को बंद करने की चेतावनी दी है। स्ट्रेट ऑफ होर्मुज पश्चिम एशिया में एक महत्वपूर्ण जलसंधि है, जो फारस की खाड़ी को ओमान की खाड़ी और अरब सागर से जोड़ती है।

इजराइल ने ईरान के 2 फाइटर जेट्स तबाह किए
इजराइली सेना (IDF) ने कहा है कि उसके एयरफोर्स ने ईरान के दो F-5 फाइटर जेट्स को तबाह कर दिया है। ये फाइटर जेट्स देजफुल एयरपोर्ट पर तैनात थे। इजराइली सेना ने ईरान के 8 बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्चर्स भी नष्ट करने का दावा किया है।
सेना ने कहा कि इनमें से 6 मिसाइल तुरंत इजराइल पर हमला करने के लिए तैयार थे।

अमेरिका ने ईरान को पहले ही हमले की जानकारी दी थी: रिपोर्ट
अमेरिका ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले की जानकारी एक दिन पहले ही दे दी थी। मीडिल ईस्ट बेस्ड न्यूज वेबसाइट अमवाज मीडिया के मुताबिक ईरान के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका ने हमले से पहले ईरान को एडवांस में नोटिस भेज दिया था।
ईरानी अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि 21 जून को ट्रम्प प्रशासन ने ईरान को बताया था कि उसका मकसद ईरान के साथ युद्ध करना नहीं है और वो सिर्फ फोर्डो, नतांज और इस्फहान परमाणु सुविधाओं पर हमला करने वाला है।

———————————–
ये खबर भी पढ़ें..
ईरानी हमले से ईजराइल में तबाही की 15 PHOTO:तेल अवीव में मलबे में बदलीं इमारतें, बच्चों को रेस्क्यू किया; हाइफा में कई मकान जमींदोज

इजराइल-ईरान के बीच जारी संघर्ष का आज 10वां दिन है। इस जंग में अब अमेरिका भी शामिल हो गया है। अमेरिका ने ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर हमला किया है। अमेरिका के हमले के जवाब में ईरान ने इजराइल के 14 शहरों पर मिसाइलें दागीं हैं। पूरी खबर पढ़ें…