Today is the 10th day of the ongoing Israel-Iran conflict, see PHOTO | ईरानी हमले से ईजराइल में तबाही की PHOTO: तेल अवीव में मलबे में बदलीं इमारतें, बच्चों को रेस्क्यू किया; हाइफा में कई मकान जमींदोज

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आज सुबह ईरान ने इजराइल पर कई मिसाइलें दागीं। इसमें अब तक 23 लोग घायल हुए है। - Dainik Bhaskar

आज सुबह ईरान ने इजराइल पर कई मिसाइलें दागीं। इसमें अब तक 23 लोग घायल हुए है।

इजराइल-ईरान के बीच जारी संघर्ष का आज 10वां दिन है। इस जंग में अब अमेरिका भी शामिल हो गया है। अमेरिका ने ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर हमला किया है। अमेरिका के हमले के जवाब में ईरान ने इजराइल पर मिसाइलें दागीं हैं।

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक हाइफा और तेल अवीव के मिलिट्री और रिहायशी ठिकानों पर ईरानी मिसाइलें गिरी हैं। जिसमें कई इमारतें तबाह हो गई। रेस्क्यू टीम ने मौके से बच्चों, महिलाओं और कई पालतू जानवरों को बचाया। इजराइल में अब तक 23 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।

ईरान के इजराइल पर हमले से हुई तबाही की 10 तस्वीरें देखें…

रविवार को इजराइल के हाइफा और तेल अवीव के मिलिट्री और रिहायशी ठिकानों पर ईरानी मिसाइलों से भारी तबाही हुई।

रविवार को इजराइल के हाइफा और तेल अवीव के मिलिट्री और रिहायशी ठिकानों पर ईरानी मिसाइलों से भारी तबाही हुई।

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) के मुताबिक ईरान ने रविवार को इजराइल पर सबसे बड़ा अटैक किया है।

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) के मुताबिक ईरान ने रविवार को इजराइल पर सबसे बड़ा अटैक किया है।

एक बचावकर्मी दो बच्चों को हमले के बाद गोद में लेकर रेस्क्यू करते हुए। ये तस्वीर इजराइल के हाइफा की है।

एक बचावकर्मी दो बच्चों को हमले के बाद गोद में लेकर रेस्क्यू करते हुए। ये तस्वीर इजराइल के हाइफा की है।

बचावकर्मी रविवार को इजराइल के तेल अवीव में ईरान से दागी गई मिसाइल के जगह का जायजा लेते हुए।

बचावकर्मी रविवार को इजराइल के तेल अवीव में ईरान से दागी गई मिसाइल के जगह का जायजा लेते हुए।

तेल अवीव में ईरान से दागी गई मिसाइल गिरने से पालतु जानवर को बचाते हुए सुरक्षाकर्मी।

तेल अवीव में ईरान से दागी गई मिसाइल गिरने से पालतु जानवर को बचाते हुए सुरक्षाकर्मी।

ईरान से रविवार को हुए मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में बचाव कर्मी निवासियों को सुरक्षित निकाल रहे हैं।

ईरान से रविवार को हुए मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में बचाव कर्मी निवासियों को सुरक्षित निकाल रहे हैं।

मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में बचाव कर्मी ने मलबे में फंसी महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।

मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में बचाव कर्मी ने मलबे में फंसी महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।

रविवार को ईरान हमले में तेल अवीव की कई रिहाइशी इमारतें मलबे में बदल गई।

रविवार को ईरान हमले में तेल अवीव की कई रिहाइशी इमारतें मलबे में बदल गई।

ईरान के रॉकेट हमले के दौरान तेल अवीव में लोग बम शेल्टर में बैठे हुए।

ईरान के रॉकेट हमले के दौरान तेल अवीव में लोग बम शेल्टर में बैठे हुए।

तेल अवीव में ईरान से दागी गई मिसाइल गिरने से घायल बच्चे को रेस्क्यू करती बचाव दल की महिलाकर्मी।

तेल अवीव में ईरान से दागी गई मिसाइल गिरने से घायल बच्चे को रेस्क्यू करती बचाव दल की महिलाकर्मी।

इजराइल की राजधानी तेल अवीव में ईरान के मिसाइल हमले के बाद रेस्क्यू करते बचाव कर्मी।

इजराइल की राजधानी तेल अवीव में ईरान के मिसाइल हमले के बाद रेस्क्यू करते बचाव कर्मी।

इजराइल के तेल अवीव में मिसाइल गिरने के बाद के चारों तरफ मलबा बिखर गया।

इजराइल के तेल अवीव में मिसाइल गिरने के बाद के चारों तरफ मलबा बिखर गया।

तेल अवीव में ईरानी हमले में कई दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ। ये फोटो दैनिक भास्कर टीम ने मौके से ली है।

तेल अवीव में ईरानी हमले में कई दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ। ये फोटो दैनिक भास्कर टीम ने मौके से ली है।

————————–

ये खबर भी पढ़ें…

अमेरिका ने ईरानी एटमी ठिकानों पर बमबारी की:ट्रम्प बोले- फोर्डों समेत 3 परमाणु ठिकाने तबाह किए; ईरान ने इजराइल के 14 शहरों पर मिसाइलें दागीं

अमेरिका ने ईरान में 3 परमाणु ठिकानों पर हमला किया है। ये ठिकाने फोर्डो, नतांज और इस्फहान हैं। हमला भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 4:30 बजे हुआ। ट्रम्प ने ईरान पर हमले के 3 घंटे बाद देश को संबोधित किया। पूरी खबर पढ़ें…

Source link

Leave a Comment