- Hindi News
- International
- Trump Will Meet Pakistan’s Army Chief General Over Lunch, Asim Munir Protested In Washington, Called A Murderer dictator
38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पाकिस्तान के जैकोबाबाद में रेलवे ट्रैक के पास एक विस्फोट हुआ, जिससे क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं। विस्फोट के बाद, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी फिलहाल विस्फोट के कारण की जांच कर रहे हैं।
बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने मार्च, 2025 में इस ट्रेन को हाइजेक कर लिया था। साथ ही ट्रेन में सवार 450 लोगो को बंधक बना लिया गया था। पाकिस्तानी आर्मी के मुताबिक, इस पूरी ट्रेन हाईजैकिंग और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुल 31 लोगों की मौत हुई थी।
जिनमें से 23 पाकिस्तानी सेना के जवान, 3 पाकिस्तानी रेलवे के कर्मचारी और 5 मुसाफिर शामिल थे। ट्रेन को हाइजैक की घटना हुए आज100 दिन हो गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
ट्रम्प पाकिस्तान के आर्मी चीफ से आज मिलेंगे, वॅाशिंगटन में असीम मुनीर का विरोध हुआ, कातिल-तानाशाह बताया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बुधवार यानी आज लंच पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अमेरिका की पांच दिनों की यात्रा पर हैं।
इस दौरान उन्हें वॉशिंगटन में भयंकर विरोध का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी नागरिकों ने मुनीर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें तानाशाह और कातिल बताया। वायरल वीडियो में लोग कहते हुए सुनाई दे रहे हैं- आसिम मुनीर कायर है, उन्हें शर्म आनी चाहिए।
प्रदर्शनकारियों ने ‘पाकिस्तानियों के कातिल’ और ‘इस्लामाबाद के कातिल’ जैसे नारे लगाए। दूसरी ओर, राष्ट्रपति ट्रम्प पश्चिम एशिया में चल रहे संकट से जूझ रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने ट्रुथ सोशल पर ईरान से बिना शर्त आत्मसमर्पण की मांग की।
ब्रिटेन में गर्भपात को अपराधमुक्त करने के लिए वोटिंग हुई, गर्भपात कराने पर उम्रकैद तक की सजा मिलती है

मंगलवार को ब्रिटेन की संसद ने इंग्लैंड और वेल्स में गर्भपात को अपराध की श्रेणी से हटाने के लिए वोट दिया। दरअसल, ब्रिटेन में 24 हफ्तों के बाद गर्भपात कराना कानूनी अपराध है।
यहां, गर्भपात कराने पर 5 से 10 साल की सजा और जुर्माना लग सकता है। साथ ही 24 हफ्तों से ज्यादा की गर्भावस्था को खत्म करने वाली महिलाओं को उम्रकैद की सजा तक हो सकती है।
रॉयटर्स के अनुसार, संसद में गर्भपात करने वाली महिलाओं के खिलाफ सभी मुकदमों को रोकने के प्रस्ताव को 379 के मुकाबले 137 वोटों से शुरुआती मंजूरी मिली है। हालांकि, गर्भपात में मदद करने वाले मेडिकल प्रोफेशनल्स के खिलाफ अभी भी कार्रवाई हो सकती है।
लेबर पार्टी की सांसद टोनिया एंटोनियाज़ी ने कहा कि पिछले पांच साल में 100 महिलाओं के खिलाफ जांच हुई, जिनमें समय से पहले जन्म देने वाली या दबाव में गर्भपात करने वाली महिलाएं शामिल थीं।
अवैध संबंधों में फंसे पाक उच्चायुक्त मारूफ, बांग्लादेश से वापस बुलाना पड़ा

बांग्लादेश में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद अहमद मारूफ की कथित अवैध संबंधों के चलते अचानक वापस बुला लिया गया है।
आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान ने उन्हें अवकाश पर बताया, लेकिन इम्का और सोशल मीडिया में उनके दो बांग्लादेशी महिलाओं से कथित निजी संबंधों को लेकर चर्चाएं हैं।
अब डिप्टी हाई कमिश्नर कार्यवाहक उच्चायुक्त को भूमिका निभाएंगे। पाक ने राजदूत इमरान हैदर को नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है।
न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार अदालत के बाहर से गिरफ्तार, घसीट कर ले गई पुलिस

न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के उम्मीदवार ब्रैड लैंडर को मंगलवार, 17 जून को मैनहटन में एक इमिग्रेशन अदालत के अंदर से अमेरिकी इमिग्रेंट अधिकारियों (ICE) ने हिरासत में लिया। यह घटना तब हुई जब लैंडर एक इमिग्रेंट के समर्थन में अदालत में मौजूद थे।
लैन्डर ने विरोध करते हुए कहा, में केवल साथ खड़ा हूं, कोई कानून नहीं तोड़ा। इस गिरफ्तारी का वीडियो भी सामने आया है। एक्स पर मौजूद पोस्ट के अनुसार, एजेंटों ने लैंडर को हथकड़ी लगाकर घसीट कर ले जाया गया, जिससे वहां हंगामा मच गया।
पुलिस और ICE ने अभी तक इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। मामले की जांच जारी है।
मेहुल चोकसी ने भारत सरकार के खिलाफ लंदन कोर्ट में किया केस, टॉर्चर का आरोप लगाया

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी कारोबारी मेहुल चोकसी ने भारत सरकार के खिलाफ लंदन हाई कोर्ट में केस दायर किया है।
चोकसी का आरोप है कि मई 2021 में भारत सरकार ने उसे अगवा कर टॉर्चर किया और जबरन भारत लाने की कोशिश की।
हालांकि, भारत सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा कि ब्रिटेन की अदालत को इस केस में सुनवाई का अधिकार नहीं है।
———————-