3 crore people of Pakistan will crave for water | भारत ने चिनाब का पानी रोका, पाकिस्तान में वाटरलेवल घटा: 24 शहरों में 3 करोड़ लोगों पर पड़ेगा असर, सिंचाई के लिए 21% पानी कम

इस्लामाबाद6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भारत ने पिछले 2 दिनों में बगलिहार और सलाल डैम के गेट बंद कर दिए। इसका असर पाकिस्तान में चिनाब के जलस्तर पर पड़ रहा है। - Dainik Bhaskar

भारत ने पिछले 2 दिनों में बगलिहार और सलाल डैम के गेट बंद कर दिए। इसका असर पाकिस्तान में चिनाब के जलस्तर पर पड़ रहा है।

भारत ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब पर बने सियाल और बगलिहार बांध के गेट बंद कर दिए हैं। इसके चलते पाकिस्तान जाने वाला पानी रुक गया है और चिनाब का वाटर लेवल घटकर 15 फीट रह गया है।

पाकिस्तान में चिनाब का पानी 22 फीट था जो 24 घंटे में 7 फीट घट गया। चिनाब के लगातार सिकुड़ने से 4 दिन बाद पंजाब के 24 अहम शहरों में 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ सकता है।

पाकिस्तान के फैसलाबाद और हाफिजाबाद जैसे घनी आबादी वाले शहरों की 80% आबादी पेयजल के लिए चिनाब के सतही पानी पर निर्भर है। सिंधु जल प्राधिकरण ने आशंका जताई कि भारत के इस कदम से खरीफ की फसलों के लिए पानी में 21% की कमी आएगी। पाकिस्तानी संसद ने इसे युद्ध छेड़ने की कार्रवाई बताया है।

2 बांधों के गेट बंद किए

सोमवार को रियासी जिले में सलाल डैम के गेट बंद कर दिए गए। वहीं, अब कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की प्लानिंग चल रही है।

सोमवार को रियासी जिले में सलाल डैम के गेट बंद कर दिए गए। वहीं, अब कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की प्लानिंग चल रही है।

भारत ने 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौता रोक दिया है। 19 सितंबर 1960 को भारत और पाकिस्तान के बीच 6 नदियों का पानी बांटने को लेकर सिंधु जल समझौता हुआ था। समझौते के तहत भारत को तीन पूर्वी नदियों (रावी, ब्यास और सतलुज) का अधिकार मिला, जबकि पाकिस्तान को तीन पश्चिमी नदियों (सिंधु, झेलम और चिनाब) का इस्तेमाल करने की परमिशन दी गई।

पाकिस्तान की 80% खेती सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों के पानी पर निर्भर है। अब भारत की तरफ से इन नदियों का पानी रोक देने से पाकिस्तान में जल संकट गहराएगा। वहां की आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी। इसके अलावा पाकिस्तान कई डैम और हाइड्रो प्रोजेक्ट्स से बिजली बनाता है। पानी की कमी से बिजली उत्पादन में गिरावट आ सकती है, जिससे आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों पर असर पड़ेगा।

पाकिस्तान पर अब तक लिए गए एक्शन

———————-

भारत-पाक तनाव से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें….

भारत-पाक जंग हुई तो सभी पाकिस्तानी दल एक हो जाएंगे:PAK सेना और राजनीतिक दलों की बैठक में सहमति, इमरान की पार्टी शामिल नहीं हुई

भारत अगर पाकिस्तान पर हमला करता है तो सभी पाकिस्तानी राजनीतिक पार्टियां एक साथ आ जाएंगी। यह सहमति रविवार देर रात सेना की ब्रीफिंग के दौरान बनी। पूरी खबर यहां पढ़ें….

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment